Welcome
सनायु तंत्र (न्यूरोलोज़ी) सम्बंधित रोग भारत में तेज़ी से बढ़रहे हैं । न्यूरोलोज़ी में मस्तिष्क सम्बंधित रोग, जैसे कि माइग्रेन, मिरगी (एपलेप्सी), पक्षाघात (स्ट्रोक),तथा पार्किन्सन रोग सम्मिलित हैं।मेरुदंड ( स्पाइनल कॉर्ड ) सम्बंधित रोग जैसे कि स्पाइन की चोट, स्पाइन का टी बी , स्पाइन के ट्यूमर के अलावा नसों से सम्बंधित रोग जैसे न्यूरोपैथ्यी एवं जी बी सिंड्रोम तथा न्यूरोमस्कुलर बीमारियाँ जैसे कि म्यस्थेनिया ग्रैविस एवं मासपेशियों की बीमारियाँ जैसे कि मायोपैथ्यी हैं। इससे स्पष्ट है कि न्यूरोलोज़ी कि बीमारियाँ शरीर के हर एक भाग को प्रभावित कर सकती हैं। सामान्य रूप से कुछ बीमारियों के बारे में हमें जानकारी है लेकिन उनके कारण, लक्षण, एवं निदान से हम परिचित नहीं हैं । ये वेब्सायट एक प्रयास है जनमानस को न्यूरोलोज़ी के बारे में अवगत कराने का। स्वयं पढ़ कर इस जानकारी को सबके साथ शेयर करें।